FeaturedJamshedpurJharkhand

4 से झारखंड के सभी जिलों में कोर्ट की होगी फिजिकल सुनवाई, वकीलों में खुशी की लहर

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. रांची में गुरुवार को बार कौंसिल, एडवोकेट एसोसिएशन और कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 4 अक्टूबर से राज्य की सभी अदालतों में फिजिकल सुनवाई करने. फिजिकल हियरिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसका एसओपी तैयार किया जा रहा है, जो अक्तूबर से पहले तैयार हो जायेगा. झारखंड हाइकोर्ट में 4 अक्टूबर से फिजिकल सुनवाई होगी. झारखंड के लगभग 35 हज़ार वकीलों के लिए राहत की खबर है. झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस संबंध में राज्य के सभी जिले के न्यायाधीशों को पत्र लिखकर सोमवार से फिजिकल कोर्ट शुरू करने का निर्देश दे दिया है. लॉकडाउन के वक्त से ही झारखंड की पूरी न्यायपालिका वर्चुअल मोड पर काम कर रही थी और पिछले कुछ महीनों से राज्य भर के अधिवक्ता फिजिकल कोट शुरू करने की मांग कर रहे थे. रेगुलर कोर्ट में सुनवाई शुरू करने की सूचना मिलने से वकीलों में काफी उत्साह है और अब उम्मीद की जा रही है कि सिविल कोर्ट समेत हाईकोर्ट में भी अब चहल-पहल काफी बढ़ी हुई दिखेगी. राज्य के सभी सिविल कोर्ट में 1 अक्टूबर से मुकदमों की फिजिकल सुनवाई होगी. पड़ोसी राज्यों में कोर्ट की हियरिंग फिजिकल होने के बाद से यहां के भी अधिकतर अधिवक्ता फिजिकल कोर्ट होने की मांग कर रहे थे. बार काउंसिल के सदस्यों का कहना है कि फिजिकल कोर्ट शुरु होने से वकीलों में खुशी है. साथ ही वकीलों से अपील की है कि कोविड- 19 के मद्देनजर राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस 4 अक्टूबर से फिजिकल कोर्ट शुरू होने की पूरी संभावना है. बैठक में बार कौंसिल के चेयरमैन, एडवोकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि, एडवोकेट जनरल, न्यायधीश और एडवोकेट धीरज कुमार शामिल हुए.

Related Articles

Back to top button