FeaturedJharkhand

आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने जागरण की रात अमृत भजन वर्षा का क्या सैलाब

जामदा। श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा कमेटी सीनी बाजार रेल नगरी कि मां काली है सीनी की शान
सीनी हॉट परिसर स्थित काली मंदिर में जगराता जागरण की रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे जागरण की रात प्रतिभा कला को दिखाने वहीं आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन बड़ाजामदा से आए नृत्य नाटिका कलाकारों ने श्री कृष्ण, सुदामा, मां काली और मां दुर्गा एवं भगवान शिव, मां पार्वती की झांकियां निकाली, जिसमें भगवान श्री कृष्णा, रुक्मणी, सुदामा तथा शिव, पार्वती के साथ शिव तांडव करते हुए झांकियों के माध्यम से भक्तों को दर्शन कराया। भक्तों रात भर जय मां काली जय मां काली की जयकारे से पूरा सीनी गूंज उठा. इन भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने रात भर झूमते रहा । बड़ाजामदा आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन से आए कलाकारों ने अलग-अलग झांकी प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया छाती के माध्यम से पढ़ाई के साथ-साथ अपने हुनर को दिखाया l नृत्य नाटिका, झांकी एवं भजन कार्यक्रम में मां दुर्गा के रूप में प्रेम दास ने अपना भूमिका निभाया l वही रक्तबीच राक्षस का रूप में राज गुप्ता ने अपना भूमिका निभाया l महिषासुर के लिए शिवम गुप्ता ने अपनी भूमिका निभाई l वही भगवान श्री कृष्णा के रूप में उदय सिंह और रुक्मणी के रूप में मोनिका सिंह नजर आए l इसी बीच मां पार्वती के रूप में नीलम नायक ने अपनी भूमिका निभाई। पंडित अघोरी बाबा के रूप में वही ध्रुव निषाद ने अपनी भूमिका निभाई। काल भैरव के रूप मे कृष्णा प्रकाश यादव नजर आए l वहीं अन्य किरदार के रूप में पंचमी बारीक, अनामिका राहुल, प्रीति कोर, रागिनी कुमारी, प्रीति सिंह, गौतम राज, नैतिक ताती, मुख्य किरदार में नजर आए l नृत्य नाटिका के निर्देशक रंजन साहू ने बताया कि भगवान संस्कृति कार्यक्रम से जोड़ने की प्रयास कर रही है हमारी टीम और हमारे आरसीपीपी कम्युनिकेशन के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अपने हुनर को अन्य कार्यक्रम में पार्टिसिपेट कर प्रतियोगिता को जीत कर अपने और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया मैं आशा करता हूं कि बच्चे इसी तरह अपने भविष्य में आगे बढ़ते रहें।

Related Articles

Back to top button