गुवा। दिल्ली में मंगलवार को सेल प्रबंधन और नेशनल ज्वाइंट कमिटी फॉर स्टील एनजेसीएस कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। सेल कर्मचारियों को सम्मानजनक बोनस ₹40500 पर सहमति बनी। क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ हिंद मजदूर सभा की ओर से मीटिंग में शिरकत कर रहे स्टील मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कस फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएमएस) के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य संजय बढ़ावकर एवं क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के महामंत्री सह एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र सिंह को गुआ शाखा कमेटी क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) की ओर से उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पात्रा एवं महासचिव लाल बाबू गोस्वामी ने आभार जताया एवं शुभकामनाएं दी है ।