FeaturedJamshedpurJharkhandNational

33 छात्र/छात्राओं का चयन वैश्य तकनीकी संस्थान


प्रेरणा बुड़ाकोटी/नई दिल्ली
वैश्य तकनीकी संस्थान, रोहतक जहाॅ विद्यार्थी हरियाणा तकनीकी शिक्षा द्वारा चलाए जाने वाले सिविल,इलेक्ट्रिकल,इलेक्ट्रोनिक्स,मेक्निकल, ऑटोमोबाइल, आफिस मैनेजमेंट, लाइब्रेरी साईंस तथा सैल्फ फाइनैंस में कम्प्यूटर के डिप्लोमा की शिक्षा प्राप्त करते हैं। इन विद्यार्थियों के लिए, संस्थान में रोज़गार की दृष्टि से हर वर्ष बहुत से कैम्पस ड्राईव ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सैल के द्वारा चलाए जाते हैं जिसके अन्तर्गत विभिन्न कमपनियां अपनी आवश्यक्ता अनुसार साक्षात्कार के माध्यम से छात्रों का चयन करती है। इस वर्ष भी विभिन्न कम्पनियों द्वारा अब तक 33 छात्रों का चयन किया गया है जिसमें बहुत से छात्रों को 2 से 3 लाख वार्षिक पैकेज पर भी नौकरी प्राप्त हुई। यह जानकारी ट्रेनिग एंड प्लेसमेंट सैल अधिकारी श्री राजन सरीन जी द्वारा एक कैम्पस ड्राइव के दौरान दी गई। उन्होने बताया कि इस वर्ष अब तक सिविल के 8,इलेक्ट्रिकल के 11, मेकेनिकल से 12 और ऑटोमोबाइल के 2 छात्रों का चयन, अदानी सीमेंट एटीएल बैटरीज, कॉम्पिटेंट पेन्यूमेटिक दिल्ली, वी वी डी मानेसर तथा ए के आटोमोटिव्स आदि कम्पनियों द्वारा किया गया है। जो संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और भविष्य में भी अन्य छात्रों के चयन की संभावना है जिसके लिए प्लेसमेंट सेल प्रतिबद्ध है। प्राचार्य श्री संजीव कुमार गुप्ता जी ने सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर वैश्य शिक्षण संस्था के उप प्रधान श्री दीपक जिंदल ने भी चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी। विद्यार्थी संस्थान की इस प्रक्रिया से बहुत खुश है और उन्होने कहा कि वे सभी मन लगा कर काम करेगें और अपने संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

Back to top button