32वा वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता, स्पोर्ट खेल कूद एवं मुर्गापाड़ा 2023 का आयोजन
जमशेदपुर। गोहला पंचायत अंतर्गत ग्राम गोहला (घवड़ा ) में धरमल मुर्मु मेमोरियल क्लब की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन, केंद्रीय नेता कान्हु सामंत, माझी बाबा सिंगराय हांसदा,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष सह 20सूत्री अध्यक्ष प्रधान सोरेन, सचिव सह 20सूत्री उपाध्यक्ष सोमाय सोरेन, गुड़ाबांदा प्रखण्ड अध्यक्ष सुराई टुडू,जिला कोसाध्याक काली पोदो गोराई, झामुमो नेता विक्रम मुर्मु, प्रखंड कोसाध्यक साधु हेंब्रम, समीर मुर्मु, दामु महाली, रॉबिन महाली, गोहला पंचायत मुखिया प्रभात हांसदा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे, फाइनल मैच में लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया फुटबॉल किक मारकर फाइनल मैच का उद्धघाटन किया, फुटबॉल में इस वर्ष के विजय टीम Black Tiger FC बादरावासा ने फाइनल जीतकर इस वर्ष का खिताब जीता।
फाइनल में रनर हुए Babu Bayar FC,आज के इस कार्यक्रम में फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ टुसू मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न ग्राम से टुसू प्रेमी टुसू लेकर आए हुए थे , साथ मे विराट मुर्गा पड़ा भी आयोजित था,टुसू में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कनास के नंदू धीवर, दुसरा स्थान में देवली के सुफल धीवर, तीसरा स्थान में देवली के दिनेश धीवर, चौथा स्थान में कनास के कैप्टन धीवर, पांचवा स्थान में RSP के राहुल को दिया गया। फुटबॉल एवं टुसू प्रेमियों को झामुमो मुसाबनी प्रखण्ड अध्यक्ष सह 20सूत्री अध्यक्ष प्रधान सोरेन गुड़ाबांदा प्रखण्ड अध्यक्ष सह 20सूत्री अध्यक्ष सुराई टुडू, मुसाबनी प्रखण्ड सचिव सह 20सूत्री उपाध्यक्ष सोमाय सोरेन, गोहाला पंचायत मुखिया प्रभात हांसदा वरिष्ठ विक्रम मुर्मु आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।