FeaturedJamshedpurJharkhand

31वीं बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 14 फरवरी से

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित एवं उद्योगपति श्री बनवारी लाल नेवटिया द्वारा प्रायोजित 31वीं बी० एल० नेवटिया क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार 14 फरवरी से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होगा।
इसकी जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी है। उन्होनें बताया कि टी-20 प्रारुप में खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच प्रातः 9:00 बजे से जबकि दूसरा मैच उसी दिन अपराह्न 1:00 बजे से खेला जाएगा। महासचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला क्रिकेट संघ से निबंधित कुल 19 क्लब भाग ले रहे हैं। जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट में गत वर्ष की विजेता टीम लारसन क्लब चाईबासा को ग्रुप- ए में जबकि उपविजेता टीम सेरसा चक्रधरपुर को ग्रुप- बी में रखा गया है। इस प्रतियोगिता में सभी टीमों के खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में खेलते नजर आएंगे। साइट स्क्रीन काला तथा विकेट लाल रंग का होगा जबकि अंपायर एवं स्कोरर का परिधान भी रंगीन होगा।
बी० एल० नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में 14 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे फेनेटिक क्लब का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से जबकि उसी दिन अपराह्न 1:00 बजे से शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर का मुकाबला नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा से होगा। इसी प्रकार 15 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से तथा 15 फरवरी को ही अपराहन 1:00 बजे से लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला राइवल क्लव गुवा से होगा। 16 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे चाईबासा क्रिकेट क्लब एवं आर के अकादमी सोनुवा की टीमें आमने-सामने होगी तथा उसी दिन अपराहन 1:00 बजे लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की भिड़ंत गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा से होगा। जिल क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि 14 फरवरी से शुरू हो रहे इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 21 एवं 22 फरवरी को, दोनों सेमीफाईनल मैच 23 फरवरी को जबकि फाईनल मैच रविवार 25 फरवरी को खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button