FeaturedJamshedpurJharkhand

अल-कबीर पॉलिटेक्निक ने टेंपो चालकों को किया सम्मानित

जमशेदपुर: अल-कबीर पॉलिटेक्निक मानगो ने अपने इंस्टीट्यूट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (आईएसआर) के तहत रविवार को संस्थान के सभागार में टेंपो चालकों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह में कोपाली टेंपो स्टैंड के 40 टेंपो चालक सम्मिलित हुए। बता दें, आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्थान में अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश और समाज के निर्माण में प्रत्येक लोगों की भागीदारी आवश्यक है, अतः टेंपो चालकों के योगदान भी समाज निर्माण में महती भूमिका निभाता है। उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन करना संस्थान के लिए गौरव की बात है।

संस्थान के प्रिंसिपल वारिस सरवर इमाम ने सभासदों का अभिवादन करते हुए उनके रोजगार व सामाजिक योगदान की सराहना की। कहा, यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा, सही बोलचाल, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन एवं नशाखोरी का बहिष्कार करना, ये सभी बातें स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ज़ियाउल मोबिन अंसारी ने हिंदू-मुस्लिम एकता संघ के अध्यक्ष एख़लाक अहमद को पुष्पगुच्छ भेंट किया। चंदना शर्मा, व्याख्याता, कम्प्यूटर साइंस एंड इंजी. ने ‘छात्राओं के सुरक्षित आवागमन’ विषय पर अपने विचार व्यक्त की।
समारोह के आयोजन में हसीबुल हक, अमजद अली, मो. सोहैल, मो. सिराजुद्दीन, मो. जावेद हुसैन, इरफान मुमताज एवं इरफानुल हक अंसारी, पी. वी. एस. राव, डी. आर. भंडारी, शेख हसन, राम बहादुर, गुलरेज आलम का विशेष योगदान रहा। सभी टेंपो चालकों ने कालेज परिसर का भ्रमण किया और अंत में उन्हें भोजन पैकेट देकर विदाई दी गई।

Related Articles

Back to top button