FeaturedJamshedpurJharkhand

300 पदक विजेता खिलाड़ियों व कोच को पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन ने किया सम्मानित


चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को जिले के 300 से ज्यादा पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। एसोसिएशन की ओर से लगातार तीसरे साल इस प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, असिस्टेंट कलेक्टर अर्नव मिश्रा, ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन प्रकाश और महासचिव अजय नायक ने खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित किया।

वर्ष 2023 -24 में राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर जिला का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं उनके कोच को सम्मानित किया गया।ताइक्वांडो में 50 खिलाड़ी और 4 कोच, कराटे 36 खिलाड़ी और 1कोच,आर्चरी 28 खिलाड़ी और 4 कोच,एथलेटिक्स 23 खिलाड़ी 9 कोच,साइक्लिंग 7 खिलाड़ी और 2 कोच,वॉलीबॉल 16 खिलाड़ी और 2 कोच,रग्बी फुटबॉल 51 खिलाड़ी और 1 कोच,योगा 12 खिलाड़ी 2 कोच,चेस 4 खिलाड़ी 1 कोच,फुटबॉल 1खिलाड़ी, बॉक्सिंग 25 खिलाड़ी 3 कोच,बैडमिंटन 2 खिलाड़ी और 1 कोच को सम्मानित किया गया है।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया। सम्मान समारोह के मौके पर मधुसूदन अग्रवाल, नीरज सेंदवार, अनिल खिरवाल, पंकज चिरानिया, पिंटू अग्रवाल, संजय चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button