FeaturedJamshedpurJharkhand

30 जुलाई को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र के सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में लगेगा मेगा कैम्प

उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कैम्प के सफल आयोजन को लेकर जारी किए आदेश, कहा- गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य एवं हीमोग्लोबिन जांच करायें


जमशेदपुर। जिला उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिले के सभी प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 30 जुलाई को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत मेगा कैम्प आयोजित करने का आदेश जारी किया गया है। जिला उपायुक्त द्वारा कैम्प के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को जारी आदेश में सीडीपीओ, पंचायत सचिव, जनसेवक, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम एवं जेएसएलपीएस के महिला समूहों को निदेशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गांव-टोलों में विशेष जागरूकता अभियान चलाते हुए गर्भवती महिलाओं को नजदीकी सामुदायिक, प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्रों में लाकर स्वास्थ्य एवं हीमोग्लोबिन जांच करायेंगे। इसके लिए *प्रखंडवार संभावित लक्ष्य तय किया गया है जो निम्नवत है-

बहरागोड़ा- 1694, बोड़ाम- 705, चाकुलिया-997, धालभूमगढ़- 865, डुमरिया- 589, घाटशिला-1023, गोलमुरी सह जुगसलाई- 2955, जमशेदपुर सदर-4246, मुसाबनी-703, पटमदा-853 एवं पोटका प्रखंड में 2213

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में गर्भवती एवं धात्री महिला को लाने की जिम्मेदारी सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को दी गई। गांव-गांव में प्रचार प्रसार एवं लोगों को जागरूक करने हेतु सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य, प्रधान, माझी से सहयोग की अपील की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभार्थी कैम्प में आकर अपनी जांच सुनिश्चित करायें।

जिला उपायुक्त ने दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिक, पड़ोसी राज्यों से लगने वाले पंचायत, जिनकी दूरी प्रखंड मुख्यालय से ज्यादा है, वैसे स्थानों पर विशेष ध्यान देते हुए लोगों के बीच व्यापक जनजागरूकता लाने के निर्देश दिए ताकि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य उप केन्द्र में आकर एनीमिया जांच जरूर करायें । जिला उपायुक्त ने जिला से लेकर प्रखंड स्तर के सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कैम्प की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैम्प के आयोजन को लेकर जिला उपायुक्त द्वारा 28 जुलाई को उप विकास आयुक्त, निदेशक एनईपी, सभी बीडीओ, सीडीपीओ के साथ वर्चुअल बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button