लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला नवा टोली से लापता युवक का शव तीन दिनों के बाद बदला नदी पुल के समीप से सेन्हा थाना पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी अनुसार सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला नदी पर पूल के समीप से लापता युवक के शव को देख ग्रामीणों ने सेन्हा थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी अभिनव कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पहचान कराया। शव की पहचान बदला नवा टोली निवासी स्व. शिवदयाल उरांव के 40 वर्ष पुत्र मोहन उरांव के रुप में हुई है। युवक तीन दिन से घर से लापता था। वह घर पर अकेला रहता था और हमेशा नदी की ओर जाया करता था। इसे मिर्गी की भी शिकायत थी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को वर्षा होने पर गांव के लोग जब खेत की तरफ गए तो एक शव देख प्रशासन को सूचना दी। साथ ही उन्होंने कहा ग्रामीणों के अनुसार प्रथमदृष्टया युवक की मौत मिर्गी बीमारी के कारण होना प्रतीत होता है। फिलहाल शव को लोहरदगा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही पुलिस पूरे मामले को लेकर गहनता से पड़ताल कर रही है।
Related Articles
अरुण कुमार सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन बने
January 22, 2025