FeaturedJamshedpurJharkhandNational

3 मई को चाईबासा आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जनसभा में 1 लाख से ज्यादा जनता का होगा जुटान : डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी

तिलक कुमार वर्मा/
चाईबासा। लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में लोकसभा कोर कमिटी लोकसभा संचालन एवम प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमे लोकसभा प्रभारी डॉ दिनेशानन्द गोस्वामी ने बताया कि आगामी 3 मई को अपहारण 3 बजे टाटा कालेज मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा का जीत का शंखनाद करने आयेंगें। जिसमे 1 लाख से ज्यादा जनता के लिए ब्यवस्था किया जायेगा। कार्यक्रम को ब्यवस्तिथ करने के लिये सभी वरिष्ठ नेताओं विधानसभा प्रभारियों, विधानसभा संयोजनको सह संयोजनको, मंडल अद्यक्षों,शक्ति केंद्रों के प्रभारियों,को अलग अलग ब्यवस्था दी गई।बैठक में लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू,पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा,सह संयोजक शशि भूषण सामड,प्रदेश प्रवक्ता जे बी तुबिड़,पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा,सराईकेला खरसावां जिला अध्य्क्ष उदय सिंहदेव,आदित्यपुर उप महापौर अमित सिंह बॉबी,रमेश हांसदा,अशोक सारंगी,गणेश माहली,संतीश पूरी,मनोज चौधरी के साथ कोर कमिटी,संचालन समिति के सदस्य उपस्तिथ रहे।

Related Articles

Back to top button