FeaturedJamshedpurJharkhand

29वी कोल्हान इंटर जिला खिरोगी तथा द्वितीय पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन

जमशेदपुर। साकची काशीडीह डी.एस.एम स्कूल के प्रांगण में हो रहे 29वी कोल्हान इंटर जिला खिरोगी तथा द्वितीय पुमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन आज स्कूल के डायरेक्टर दिलीप सिंह के द्वारा किया गया।
खिरोगी प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल 25 स्वर्ण, 15 रजत, 15 कांस्य 365 अंको के साथ विजेता, तथा 13 स्वर्ण,15 रजत, 21 कांस्य ,319 अंकों के साथ बारिडीह रिक्रिएशन क्लब उपविजेता, वही 10 स्वर्ण,7 रजत और 8 कांस्य 170 अंकों के साथ कीताडीह क्लब द्वितीय उपविजेता रहा।

वही पुमसे वर्ग में एग्रीको ताइक्वांडो क्लब 63 अंकों के साथ विजेता, कदमा ताइक्वांडो क्लब 61 अंकों के साथ उपविजेता, तथा साहसी क्लब 60 अंकों के साथ द्वितीय उपविजेता रहा। स्कूल के डायरेक्टर दिलिप सिंह ने विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा हौसला अफजाई की।
उक्त अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह, झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, रैफरी चीफ रोहित कुमार सिंह, आयोजक सचिव चिंफ कुमार साहू, कोच- लखन कुमार,नीरज तिवारी, पूजा कौर, अरविंद शर्मा, प्रिंस सिंह, संतोष तिवारी, राकेश कुमार राणा, सुभाष प्रसाद, अनुराधा दास, राहुल सुमन, महेंद्र मुर्मू, सपना पॉल, रितिका श्रीवास्तव व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button