FeaturedJamshedpurJharkhand

सनातन उत्सव समिति जाकर मिला कामलदेव गिरी के घर

जमशेदपुर। सनातन उत्सव समिति की टीम चक्रधरपुर स्थित शहीद कमलदेव गिरी के आवास जाकर उनके परिजनों से मिल उन्हे हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया ,
इससे पूर्व बताते चले कि चक्रधरपुर के गिरिराज सेना प्रमुख हिंदुत्ववादी कमलदेव गिरी की पिछले दिनों हुई बम और गोली मार कर हत्या से पूरे झारखंड प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश को झकझोर दिया है , उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह सैकड़ो लोगो के काफिले के साथ जमशेदपुर से जय श्री राम के उद्घोष के साथ श्री श्री हनुमान मंदिर बसंत टाकीज से पूजा अर्चना कर जुलूस की शक्ल में निकले लेकिन जैसे ही खरसावा पार करने पर बैरियर लगा सनातन उत्सव समिति के काफिले को रोक आगे जाने के लिए मना कर दिया , जब कारण जानने का प्रयास किया तो प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू होने और वापस लौटने का दबाव देने लगे लेकिन सनातन उत्सव ने के चिंटू सिंह द्वारा विषेस अनुरोध पर पुनः 2 घंटे डिटेन करने के बाद एक एक गाड़ियों को 5 ,5 मिनट के अंतराल पर छोड़ा गया ।
चिंटू सिंह ने कहा की जिला प्रशासन को नाकामियों का नतीजा है कमलदेव गिरी की हत्या और इस हत्या की सीबीआई जांच हो और दोषियों को फांसी हो क्योंकि आने वाले समय में इस हत्याकांड में कुछ बड़े सफेदपोश के हाथ होने का संकेत है ।
जाने वाले में मुख्य रूप से वीर सिंह, सोनू ठाकुर,राहुल दुर्गे, ललित राव, चुनमुन सिंह, अभय सिंह, मनीष प्रसाद, मनप्रीत सिंह, अमन सिंह, सन्नी सिंह, प्रतीक सिंह, दिनकर सिंह, संजय सोना, कुलदीप सिंह, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button