FeaturedJamshedpur

29 सितंबर से चलेगी हावड़ा-हटिया स्पेशल ट्रेन टाटानगर से भी गुजरेगी, अब रांची-भागलपुर ट्रेन गोड्डा तक चलेगी

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन हावड़ा-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है। हावड़ा से ट्रेन 30 सितंबर से 31 दिसंबर तक व हटिया से 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, रांची-भागलपुर ट्रेन गोड्डा तक चलेगी।
ट्रेन 08615 हावड़ा-हटिया स्पेशल हावड़ा से रोज रात 9.30 बजे खुलेगी और सुबह 06:30 बजे हटिया पहुंचेगी। ट्रेन 08616 हटिया-हावड़ा स्पेशल हटिया से रोज रात 9.40 बजे प्रस्थान करेगी व सुबह 6.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हावड़ा और हटिया के बीच खड़गपुर, झाड़ग्राम, घाटशिला, टाटानगर, मुरी व रांची में रुकेगी।

रांची-भागलपुर ट्रेन को रेल मंत्री 26 काे दिखाएंगे हरी झंडी
रेलवे ने रांची से भागलपुर के बीच चलने वाली रांची-भागलपुर एक्सप्रेस का गाेड्डा तक विस्तार किया है। पीएम नरेंद्र माेदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर काे इसकी अधिसूचना जारी की गई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 26 सितंबर काे गाेड्डा से इस ट्रेन काे रांची के लिए रवाना करेंगे। ट्रेन संख्या 08603 और 08604 (अप व डाउन) काे पिछले साल ही गाेड्डा तक विस्तार देने की घाेषणा की गई थी। पर, काेराेना की वजह से ऐसा नहीं हाे सका था। लाेगाें काे राजधानी आने-जाने में सुविधा हाेगी।

Related Articles

Back to top button