29 सितंबर को झारखंड में दिखेगा चक्रवात ‘गुलाब’ का असर, दो अक्टूबर तक रुक-रुक कर होती रहेगी बारिश
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. शहर में सोमवार को थोड़ा बहुत चक्रवात गुलाब का असर देखने को मिला. सुबह में थोड़ा तेज धूप हुआ, लेकिन बाद में छाव की स्थिति बनी उसके बाद शाम होते ही झमाझम बारिश शुरु हो गयी. इस दौरान बारिश के साथ मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली भी जारी रही. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड समेत पूरे राज्य में तूफान गुलाब का असर 29 सितंबर को देखने को मिलेगा. वहीं मंगलवार को लातेहार, गुढ़वा, पलामू और चतरा को छोड़ अन्य सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती है. इसके के साथ राज्य में दक्षिणी जिलों के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला- खरसावा में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं दो अक्टूबर तक रुक- रुक कर बारिश होती रहेगी. पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य में तीन अक्टूबर से मौसम साफ होने के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार से दो अक्टूबर तक आकाशीय बिजली के साथ गर्जन की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में शनिवार को गुलाब चक्रवात ने प्रवेश किया था.