FeaturedJamshedpurJharkhand

28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक तीन दिवसीय युवा सह जनजातीय खेल महोत्सव का होगा आयोजन

संगीता पाण्डेय/गुवा
गुवा । आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा स्थानीय सामाजिक संगठन के सहयोग से दिनांक 28,29 एवं 30 अक्टूबर को नोवामुंडी प्रखंड दूधबिला,लुपुंगपी मैदान में त्रि-दिवसीय युवा महोत्सव- सह – जनजातीय खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आज बुधवार को दुधविला फुटबॉल मैदान में तैयारी कमेटी के साथ बैठक किया गया। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से शुभारंभ होकर 30 अक्टूबर 2022 को समापन होगी। इस महोत्सव के माध्यम से हो समुदाय के विभिन्न सांस्कृतिक एवं पारंपरिक खेलकूद का प्रस्तुति होगी तथा प्रतियोगिता के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक,रीति-रिवाज एवं पारंपरिक मान्यताओं को प्रोत्साहित किया जाएगा।युवाओं में सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। 28 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर को ग्राम के ग्रामीण मुंडा एवं दिउरियों का स्वागत तथा सम्मान समारोह के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार,पशुपालन, कृषि,अपराध नियंत्रण जैसे अन्य सामाजिक जागरूकता एवं सामाजिक विकास को लेकर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
30 अक्टूबर को विभिन्न सांस्कृतिक खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं पर चयनित प्रतिभागियों का सम्मान समारोह के अलावे गुवा गोली कांड के शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए तीन दिन तक सांस्कृतिक के खेलकूद, पारंपरिक नृत्य, गीत – संगीत तथा फुटबॉल प्रतियोगिता का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उड़ीशा के अलावे अन्य राज्यों के लोगों को भी निमंत्रण दिया गया है। दूर-दराज के लोगों के लिए ठहरने का उत्तम व्यवस्था किया गया है। इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा एवं आयोजन कमिटि से सुमित बलमुचु,श्रीराम बारजो,अनिल चातोम्बा,चंद्रमोहन चातोम्बा,शंकर चातोम्बा,बुधराम चाम्पिया,बामिया चाम्पिया,गब्बरसिंह हेम्ब्रम,माटा चाम्पिया,शंकर सिधु,भीमसिंह चातोम्बा,बलराम लागुरी,अमरजीत लागुरी,रोया लागुरी,सुकरा तिरिया,महती चातोम्बा,सुखराम चाम्पिया,राम चातोम्बा सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button