FeaturedJamshedpur

साकची शहीद चौक पर हुई अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर में आरती बटे खीर-प्रसाद

जमशेदपुर; मंगलवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा साकची शहीद चौक बसन्त सिनेमा के सामने श्री श्री हनुमान मंदिर में अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर के प्रांगण में पुरोहित पिन्टू पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई और प्रसाद के रूप में खीर लड्डू का वितरण किया गया, उक्त अवसर पर मन्दिर निर्माण समिति के हरीश सिंह ने कहा कि इससे बड़ा दुखद क्या हो सकता है कि एक मन्दिर को स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप से प्रशासन ने मन्दिर निर्माण पर रोक लगा दिया लेकिन मन्दिर में बैठे हनुमान जी के प्रति उनकी आस्था नही दिखाई दे रही है आज बरसात के समय मे भगवान श्री हनुमान के ऊपर से छत छीन गया है लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है, जो लोग मन्दिर निर्माण को लेकर विवाद कर रहे थे आज मन्दिर परिसर से गायब है और सिर्फ आरोप प्रत्यारोप लगा कर मन्दिर निर्माण पर रोक लगा ईश्वरीय कार्य को बाधित कर ईश्वर के साथ मजाक कर रहे है जल्द ही निर्माण समिति मन्दिर निर्माण कार्य करेगी ।
पूजन सह आरती कार्यक्रम में सनातन उत्सव समिति के चिन्टू सिंह, वीर सिंह, अप्पू तिवारी,ललित राव,कुलदीप सिंह,मीणा सिंह, ममता सिंह,मनीष कुमार प्रसाद, प्रतीक सिंह, मनीष कुमार, विकाश सामंत, आशीष नाग, अमन सांडिल, चिरंजीवि कुमार, बिपिन राव, पुतुल् सामंत, छोटी मुंडा, लक्ष्मी मुंडा, चन्मुंन कुमार, संजय सिंह तथा सैकडों की संख्या मे सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button