FeaturedJamshedpurJharkhand

27 मार्च को गोपाल मैदान में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन

जमशेदपुर। शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान ने जवाहर नगर रोड नंबर 14 में कांग्रेस पार्टी के आवासीय कार्यालय में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में 27 मार्च को कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह बिष्टुपुर गोपाल (रीगल) मैदान में शामिल होने के लिए आपस में चर्चा की गई। बैठक में अंसार खान ने कहा झारखंड के जमशेदपुर में पहली बार दस हजार से ऊपर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होने जा रहे हैं। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सौजन्य से कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए आमंत्रित किया गया है। बन्ना गुप्ता चाहते हैं कोई भी कार्यकर्ता अपने को छोटा ना समझे हम हर वक्त कार्यकर्ता के साथ हैं। आज के बैठक में निर्णय लिया कि सभी कांग्रेसजन सुबह 10:15 बजे तमाम कार्यकर्ता । इस कार्यक्रम को ऐसा सफल बनाएं कांग्रेस पार्टी के लिए एक इतिहास बने।
जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा सभी आगंतुक कांग्रेसजनों को स्वागत किया जाएगा।
आज की बैठक में नूर आलम, मोहम्मद मुनीर अंसारी, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद इफ्तेखार, गुड्डू ,मोहम्मद जीशान जिलानी, मोहम्मद अबू बकर मोहम्मद अजीम मोहम्मद जियाउद्दीन, ऐफाज़ खान, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद आलम मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button