27 दिसम्बर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट की साफ सफाई कार्यपालक अभियंता होरो के आदेश पर शुरू सुबोध झा एंव अजय ओझा
जमशेदपुर दिनांक 27 दिसंबर को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी की जनता बागबेड़ा फिल्टर प्लांट की हो रहे साफ-सफाई जिला प्रशासन के आदेश पर विभाग द्वारा किया जा रहा था। जिसे पंचायत द्वारा रोक लगा दिया गया था। बागबेड़ा कॉलोनी वासी बागबेड़ा में पीने योग्य शुद्ध पानी एवं फिल्टर प्लांट की साफ सफाई की मांग को लेकर डीसी ऑफिस पहुंचे। उपायुक्त कार्यालय से आंदोलनकारियों को संदेश दिया गया की पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा साफ सफाई का कार्य को शुभारंभ करा दिया गया है। भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा बागबेड़ा के फिल्टर प्लांट कि जब तक साफ सफाई नहीं हो जाती है ।और स्वच्छ पीने योग्य पानी बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को प्राप्त नहीं हो जाता है। कालोनी वासी जागरूक रहें सुबोध झा और अजय ओझा ने कहा 5 से 6 लेबर से साफ सफाई कराने से नहीं होगा, कम से कम 20 से 25 लेवल लगाए जाएं । भाजपा नेता सुबोध झा ने कार्यपालक अभियंता से बात किये कार्यपालक अभियंता ने अधिक से अधिक लेबर बढ़ाकर साफ-सफाई को यथाशीघ्र पूरा करने का आदेश एसडीओ सागर सिंह और जेई सत्य प्रकाश पांडे को दे दिए हैं। एसडीओ सागर सिंह एवं जय सत्य प्रकाश पांडे की अगुवाई में फिल्टर प्लांट की साफ-सफाई की जा रही है। जिससे यथाशीघ्र साफ सफाई का कार्य पूरा हो सके और बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को स्वच्छ पीने योग्य पानी फिल्टर करके उपलब्ध कराया जाए और इसी बीच बागबेड़ा कालौनी पानी टंकी की भी साफ-सफाई जिला प्रशासन शुरू कराए। जिससे जनता को बार-बार परेशानियों का सामना ना करना पड़े । सुबोध झा ने कहा सीएसआर के तहत बागबेड़ा में मौलिक सुख सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टाटा स्टील को स्वच्छ पेयजल डेढ़ किलोमीटर दायरे के अंतर्गत बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में उपलब्ध कराना चाहिए। भाजपा नेता सुबोध झा अजय ओझा ने कहा मौलिक सुविधा टाटा स्टील नहीं उपलब्ध कराती है तो आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन की जाएगी। बागबेड़ा की जनता फिल्टर प्लांट का भी जायजा लिये। साफ-सफाई तेजी से चल रहा है पर अधिक से अधिक लेवर बढ़ाकर साफ-सफाई यथाशीघ्र करनी होगी। आज के इस कार्यक्रम में सुबोध झा जलन दोलन कारी के साथ अजय ओझा, पंचायत के विनोद सिंह अमित श्रीवास्तव रंजन श्रीवास्तव मनोज तिवारी विनय सिंह सुमन कुमार झा अमित कुमार राकेश कुमार एवं अन्य सैकड़ों बागबेड़ा कॉलोनी की जनता डीसी ऑफिस में शामिल थे। आंदोलनकारी फिल्टर प्लांट का भी जायजा लिया।