26 वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दिन का परिणाम
चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे एसआर रूंगटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित 26 वीं एसआर रूंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दूसरे दिन का परिणाम इस प्रकार रहा : पुरुष एकल में राज रोशन पिंगुवा ने बलराम मुंन्दुइया को 15 – 8,13 -15, 15 – 11 से मुकेश बारी ने आकाश प्रसाद को 15 – 9, 15 – 13 से चंद्र मोहन कालुन्डिया ने सिद्धार्थ महतो को 15 – 2,15 – 7 से पीयूष कुमार साहू ने गुरु चरण को 15 – 13, 15 – 3 से यशवर्धन जोशी ने रामकृष्ण महतो को 15 – 3,15 – 6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है ।
अंडर 17 बालक एकल में यश कुमार ने आयुष उरांव को 15 – 7, 15 -3 से पंकज कुमार महतो ने मनोज बोदरा को 15 – 7, 15 – 7 से चंद्रमोहन कालुन्डिया ने सोनाराम बोयपाई को 15 -14, 15 – 4 से आदित्य रावत ने शिवा बोदरा को 15 – 13, 7 – 15, 15 – 12 से बुन्टू बिरहोर ने बिरसा सुंडी को 15 – 5, 15 – 8 से शिवशंकर बोबोंगा ने रवि सामड को 15 – 14, 14 – 15, 15 – 10 से कमल पोद्दार ने निखिल पूर्ति को 7 -15, 15 – 12, 15 -14 से संजय बिरहोर ने रायसिंह सुण्डी को 15 -14, 15 -14 से सचिन कुमार महतो ने प्रियांशु गुप्ता को 15 – 11, 15 – 13 से रमेश बिरुली ने जेमोन लामय को 15 – 2, 15 -,6 से डेबरा तुबिड़ ने संजय हेंब्रम को 15 – 9, 14 – 15, 15 -14 से हराकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
अंडर – 15 बालक एकल में तन्मय कर्मकार ने राजेश बिरहोर को 14 – 15, 15 – 11, 15 – 10 से रमेश बिरुली ने रायसिंह सुण्डी को 10 – 15, 15 – 7, 15 – 14 से सौरभ लोहार ने लॉरेंस तमसोय को 10 -15, 15 -9, 15 – 6 से सूरज प्रकाश तमसोय ने सोनाराम बिरहोर को 15 – 6, 15 -11 से मनोज बोदरा ने कबीर हेंब्रम को 15 – 12, 14 – 15 से शिवा बोदरा ने शिवचरण पूर्ति को 15 – 8, 15 – 4 से डेबरा तुबिड़ ने अंशुल कुमार गुप्ता को 15 – 13, 15 – 12 से मनीष हेंब्रम ने मनोज बोदरा को 15 – 11, 15 – 10 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है ।
अंडर – 15 बालिका एकल में समृद्धि हेम्ब्रम ने अमृता कुजूर को 15 – 3,15 – 9, से सुरमि कुजूर ने मणिकनिक कच्छप को 15 – 8, 15 -9 से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर ली है।
अण्डर – 17 बालिका एकल में समृद्धि हेंब्रम ने स्नेहा मुण्डा को 15 – 3, 15 -7 से शैरोन कुजूर ने अनुष्का बिरुवा को 15 -10, 15 -12 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर ली है । महिला एकल में रितु प्रिया सामड ने मोनिका को 15 -11, 11 – 15, 15 -12 से शैरोन कुजूर ने शिल्पी सुंडी को 15 -1, 15 – 8 से सविता कुमारी ने लिसा को 15 – 2, 15 – 8 से माही ने लक्ष्मी को 15 – 13, 15 – 4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर ली है ।