CRIMEFeaturedGiridihJharkhand

25 लाख की इनामी महिला नक्सली जया समेत उसके दो सहयोगी के गिरफ्तारी से गुस्साए नक्सली संगठन ने 25 जुलाई को झारखंड बिहार बंद का किया एलान


गिरिडीह;24 लाख की हार्डकोर महिला नक्सली और बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी की सस्दय जया और उसके दो सहयोगी जमुआ की पारो हांसदा और जमुई के ग्रामीण डॉक्टर शोभाकांत पांडेय की गिरफ्तारी से गुस्साए प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी mcc ने 25 जुलाई को झारखंड बिहार बंद का एलान किया है। संगठन के झारखंड बिहार स्पेशल एरिया कमिटी के प्रवक्ता आजाद ने शनिवार को प्रेस रिलीज जारी कर एक दिवसीय झारखंड बिहार बंद का एलान किया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रवक्ता आजाद ने कहा कि जया दी चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रही है और धनबाद के एक निजी अस्पताल से इलाज करा थी। और धनबाद और गिरिडीह पुलिस ने साजिशन जया को गिरफ्तार किया। वही उसके इलाज में सहयोग कर रहे ग्रामीण डॉक्टर और महिला सहयोगी को भी पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस की कारवाई को सोची समझी साजिश बताते हुए कहा कि माओवादी संगठन राज्य सरकार और जिला पुलिस से मांग करता है जया का इलाज बेहतर तरीके से कराए, अगर इलाज में लापरवाही हुई तो संगठन कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगा।

Related Articles

Back to top button