FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कोलकाता से आये डॉक्टर दंपति ने साकची ब्लाइंड स्कूल के बच्चों को मदद की

जमशेदपुर । नेशनल एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड संस्था द्वारा संचालित ओल्ड बाराद्वारी साकची स्थित ब्लाइंड स्कूल मे शनिवार को कोलकाता से जमशेदपुर पहुंचे वरिष्ठ डॉक्टर विजय नारायण झा एवं उनकी धर्म पत्नी डॉक्टर मीनू कुमारी ने ब्लाइंड स्कूल मे जाकर वहां पढ़ रहे सभी ब्लाइंड बच्चों से मिले और उनके दुःख दर्द को समझा । इस दौरान डॉक्टर दम्पति ने ब्लाइंड स्कूल के सेंटर को ऑर्डिनेटर प्रीतपाल सिंह एवं शिक्षिका विद्या छत्री से भी मुलाकत कर उक्त स्कूल की वर्तमान समस्याओं से भी रू व रू हुए और अपने स्तर से हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया । बता दें कि डॉक्टर विजय नारायण झा गोल्ड मेडलिस्ट एवं भारतीय रेलवे विभाग में कार्रडियोलॉजिस्ट के चीफ हेल्थ डायरेक्टर और सोसल एक्टिभिस्ट भी हैं । इन्होंने दिव्यांगो के बीच मे कई तरह के सराहनीय कार्यक्रम करते रहते हैं । साथ में इनके धर्म पत्नी डॉक्टर मीनू कुमारी भी गाइनकोजिस्ट के साथ साथ समाज सेवा के कार्यो मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रहती हैं और इनर व्हील क्लब ऑफ गार्डेन रीच नामक इंटरनेशनल संस्था से जुड़ी हुई हैं। दोनों पति पत्नी डॉक्टर जमशेदपुर में तीन दिवसीय रूप से आयोजित एमजीएम डायमंड जुबली समारोह में भाग लेने के लिए कोलकाता से जमशेदपुर आये हैं । इसी क्रम में कुछ समय निकाल कर ब्लाइंड बच्चों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की । इस दौरान डॉक्टर दम्पति ने सभी दिव्यांग बच्चों के बीच बिस्कुट व चौकलेट बाँटकर उनके साथ खुशियां भी मनायी ।

Related Articles

Back to top button