25 को जमशेदपुर में होगा झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस का मजदूर महासम्मेलन
कार्यक्रम के लिए अनुशासन, प्रबंधन एवं रिसेप्शन कमेटी का हुआ गठन : शैलेश पांडेय
जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश पांडेय की अध्यक्षता में प्रदेश कमेटी की आनलाईन जूम मिटिंग आयोजित की गई जहाँ 25 सितंबर को आयोजित होने वाले मजदूर महासम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं कार्यक्रम के लिए शैलेश पांडेय द्वारा अनुशासन , प्रबंधन एवं रिसेप्शन कमेटी का गठन किया गया. अनुशासन कमेटी में उदय कांत शर्मा, आशुतोष सिंह , अवधेश सिंह, जवारलाल महाली एवं रमाशंकर पांडेय को कोर्डिनेटर बनाया गया है, प्रबंधन कमेटी में टी एन मिश्रा, हसलुदीन खान, कौशल कुमार, अमृत रंजन महतो एवं फिरोज आलम को कोर्डिनेटर बनाया गया है जबकि रिसेप्शन कमेटी में अनिल सिंह, राजा सिंह राजपूत, मुख्तार आलम, बरदुल राम एवं सतीश बैठा को कोर्डिनेटर बनाया गया है. शैलेश पांडेय ने बताया कि इस मजदूर महासम्मेलन मे अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, केकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गाबा, सांसद गीता कोडा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख,झारखंड के चर्चित विधायक सह मजदूर नेता कुमार जयमंगल उर्फ़ अनूप सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु टिर्की सहित अन्य विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल होने के लिए 24 को देर शाम शहर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया की कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर गई एवं अंतिम रूप दिया जा रहा है, उनहोंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. आनलाईन मिटिंग में यू के शर्मा, अवधेश सिंह, टी एन मिश्रा, आशुतोष सिंह, राजा सिंह राजपूत, कौशल कुमार, जवाहरलाल महाली, फिरोज आलम, अंजन राय, बब्लू खान, मुख्तार आलम, अनिल सिंह, बरदुल राम सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।