FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

23 मार्च, माँ भारती के जयघोष से गूंजेगा जमशेदपुर

दस वर्ष में पहली बार रविवार के दिन पड़ रही है तिरंगा यात्रा

जमशेदपुर : नमन परिवार द्वारा 23 मार्च को आयोजित होने वाली अखंड तिरंगा सह शहीद सम्मान यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने हेतु होटल जेके रेसिडेंसी में ‘अर्पण’ परिवार के सदस्यों एवं नमन कार्यालय, गुरुद्वारा बस्ती में महिलाओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं।

बैठकों की अध्यक्षता नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने की। उन्होंने सभी से इस ऐतिहासिक आयोजन में बढ़-चढ़कर सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि यह यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन किसी धर्म या संस्कृति तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी साझा जिम्मेदारी है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने यात्रा को सफल बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और विभिन्न जिम्मेदारियां साझा कीं।

इस अवसर पर नमन परिवार के सभी नौजवान साथी उपस्थित थे और उन्होंने एक स्वर में इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया ।

Related Articles

Back to top button