FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
23 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर देश के वीर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करने तथा जमशेदपुर शहर के युवाओं के दिलों मे देश भक्ति के भाव कों और सशक्त करने को लेकर सैनिक सम्मान यात्रा का होगा आयोजन







जमशेदपुर;नाम्या स्माइल फाउंडेशन के तत्वाधान मे कल यानी 23 जुलाई कारगिल विजय दिवस के मौके पर इसका आयोजन किया जा रहा है, मानगो गाँधी मैदान से यह मोटरसाईकल यात्रा तिरंगा ध्वज के साथ शुरू होगा, और शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते यह यात्रा गोलमुरी स्थित शहीद स्मारक मे पहूंचकर समाप्त होगा, 



जहाँ सभी मिलकर देश के वीर शहीदों कों याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इस बाबत फाउंडेसन के संरक्षक सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने एक वार्ता के दौरान कहा की इस यात्रा के माध्यम से हम शहर के युवाओं के दिलों मे देशभक्ति के भावना कों सशक्त बनाने एवं देश के वीर शहीदों के प्रति सम्मान की भावना कों जगाना चाहते हैं.






				
