FeaturedJamshedpurJharkhand

एनटीटीएफ में आग से जीवन की सुरक्षा पर परिचर्चा और प्रदर्शन

एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनिकी शिक्षा संस्थान परिसर में आज आग से जीवन की सुरक्षा विषय पर चर्चा और प्रायोगिक प्रदर्शन हुआ. विगत 7 मार्च 2022 से संस्थान में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्टेशन अग्निशमन अधिकारी, ( गोलमुरी) ने संस्थान में 400 विद्यार्थियों और 28 शिक्षकों को आग के प्रकार, अग्निशमन यंत्र,और विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया। उनकी टीम ने संस्थान के विद्यार्थियों से फायर एक्सटिंगईशेर को कैसे और किस
परिस्थिति में प्रयोग किया जाना चाहिये, यह बताया और बखूबी किया भी। इस अवसर पर अधिकारी ने कहा कि यह सामाजिक दायित्व ही नही व्यक्तिगत सुरक्षा और राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ा विषय है उन्होंने संस्थान का निरीक्षण भी किया इस अवसर पर हिएश ने उनका स्वागत किया जबकि प्राचार्य प्रीता जॉन मे धन्यवाद ज्ञापन किया।श्री एन शिव प्रसाद, स्नेहा उपाध्याय, मृण्मय मुख्य रूप से उपस्थित थे। सहयोग करनेवालों में पंकज कु गुप्ता, रमेश राय, प्रीति, मंजुला, राजीव, मृण्मय महतो, शिव प्रसाद, मंजर सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।।इस दौरान स्पीच , एस्से एवं अन्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसका रिजल्ट इस प्रकार रहा।।स्पीच-अभिनंदन दास (प्रथम)
– निबंध (इंग्लिश) –
सुमित कुमार ( प्रथम ), जोशिता दास(द्वितीय), , तिथि नंदी (तृतीय)
-निबंध (हिंदी)-
पूजा भलीटिया(प्रथम), अविनाश कुमार (द्वितिय), शशांक कुमार (तृतीय)
ड्राइंग –
हर्षिता (प्रथम), प्रगति प्रकाश (द्वितिय), सान्या शर्मा ,(तृतीय)

Related Articles

Back to top button