साबूज बांग्ला ट्रस्ट की ओर से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 110 रोगियों की हुई जांच
जमशेदपुर। परसुडीह (करनडीह) साबूज बांग्ला ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य कौशिक के नेतृत्व में रविवार को करनडीह मां दुर्गा अपार्टमेंट में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाया गया। इस अवसर पर लगभग 110 मरीजों मैं रक्त चाप, वजन, ब्लड शुगर का जांच किया गया। कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश मेडिकल यूनिट को कैंप में बुलाया गया था। मौके पर सबुज बांग्ला ट्रस्ट अध्यक्ष मौसमी दास बताया कि झारखंड नगर और आसपास के क्षेत्रों से जरूरतमंद अपना निशुल्क जांच कराने आए थे। उन्होंने बताया कि उनके संस्था समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते रहती है। इसके साथ ही जरूरतमंद और गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया जाता रहा है। मौसमी दास ने बताया कि जल्द ही उनके संस्था की ओर से निशुल्क आई कैंप लगाया जाएगा। उनका कहना था कि स्वास्थ शिविर में एसआरके कमलेश और उनकी टीम का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। स्वास्थ शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से कौशिक मिश्रा, शुक्ल बनर्जी, देवराज, कौस्तव रॉय, शुक्ला मुखर्जी इत्यादि ने सहयोग रहा।