FeaturedJamshedpurJharkhand

सांसद बिद्युत बरण महतो ने प्रधानमंत्री के “मन की बात “

जमशेदपुर । पश्चिम विधानसभा के बिष्टुपुर के बूथ क्रमांक 155 एव 156 के अंतर्गत पड़नेवाला इस क्षेत्र के कई कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस साल के मन की बात के आखिरी एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की. पीएम ने कहा कि 2022 वाकई कई मायनों में बहुत ही प्रेरक रहा, अद्भुत रहा. इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किये और इसी वर्ष अमृतकाल का प्रारंभ हुआ. इस साल देश ने नई रफ़्तार पकड़ी, सभी देशवासियों ने एक से बढ़कर एक काम किया।
इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनके जयंती पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने कहा कि वाजपेयी जी ने अपने कार्यकाल में जिस मजबूत आधारशिला को रखा था। उसी के बलबूते पर देश आत्मनिर्भर होने की ओर अग्रसर है।
इस मन की बात कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला ,हरि किशोर तिवारी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ,पप्पू सिंह, बिष्टुपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत बनर्जी एवं मारुति पांडे, महामंत्री राकेश सिंह, राकेश दुबे बिष्टुपुर महिला मोर्चा अध्यक्ष, विनीता सिंह, बॉक्सिंग प्रतिभा सिंह, गुलेश देवी, युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य पिंटू कुमार साह एवं भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button