FeaturedJamshedpurJharkhand

22 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान

जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के द्वारा वार्षिक सदस्यता अभियान 22 अगस्त से 10 सितंबर तक पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों पर सदस्यता अभियान चलाए जाएंगे। इस वर्ष विद्यार्थी परिषद् झारखंड प्रदेश दो लाख विद्यार्थियों को परिषद् से जोड़ने का लक्ष्य किया है। इस निमित आज बिस्टुपुर स्थित परिषद् कार्यालय में सदस्यता अभियान के निमित कार्यशाला आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख कार्यकर्ताओं ने पोस्टर विमोचन किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रांत सदस्यता प्रमुख बापन घोष, विश्वविद्यालय संयोजकशान्तनु चक्रवर्ती, विभाग सह संयोजक अभिषेक कुमार जिला सदस्यता प्रमुख अभिषेक अमन ठाकुर, प्रियांशु कुमार, विकाश गिरी साथ सभी कॉलेज के कार्यकर्ताउपस्थित थे।

आगामी 22 अगस्त से 10 सितंबर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदपूरे झारखंड में का सदस्यता अभियान प्रारंभ करेगी। विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता सभी शैक्षणिक संस्थानों पर छात्र छात्रा को परिषद के 75वर्ष के छात्र, समाज एवं राष्ट्र के प्रति किये कार्य को बता कर विद्यार्थियों से परिषद से जोड़ने की आग्रह करेंगे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस वर्ष परिषद् के अमृतमहोत्सव मना रहा है।

अभाविप का सदस्यता लेकर समाज और छात्र हित के लिए करें कार्य : बापन
मौके पर प्रांत सदस्यता प्रमुख बापन घोष ने सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षक से निवेदन करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता ग्रहण कर राष्ट्रीय और छात्र हित के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद ना केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। यह संगठन छात्रों से प्रारंभ हो, छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए एकत्रित छात्र शक्ति का परिचायक है। उन्होंने कहा कि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है।

Related Articles

Back to top button