FeaturedJamshedpurJharkhand

22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जादूगोड़ा थाना में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने की शांति समिति की बैठक

अनेक बिहारी खेमका
जादूगोड़ा । देशभर में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोर – सोर से चल रही है । इस बार जादूगोड़ा क्षेत्र में सभी धार्मिक स्थलों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है, जगह-जगह राम जी के ध्वजा लगाया जा रहा हैं, सभी मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है ,विद्युत सज्जा की जा रही है । लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है । अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जादूगोड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठ बुलाई गई । इस बैठक में सभी गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे । सनातन धर्म के सभी लोगों को शांति प्रिय ढंग से राम उत्सव मनाने को कहा गया । डीजे, गाना बजाना वर्जित है । इस बैठक में मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद, सीओ बिजय कुमार महतो, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम भी मातहतों के साथ उपस्थित रहे । बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा की राम जन्मभूमि उत्सव को सभी आयोजक और संगठन शान्ति पूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से मनाये । इस बात का ध्यान रखा जाये की अपने उत्सव में किसी अन्य वर्ग की भावना को आहात नहीं किया जाये । सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष नज़र रहेगी किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेवार माना जायगा । इस बैठक में जादूगोड़ा थाना से अवर पुलिस निरीक्षक दीपेश कुमार , सकलदेव महतो, मनोज कुमार , रविन्द्र मुंडा उपस्थित थे । शांति समिति के सदस्यों में बिनोद सिंह,दिनेश सिंह सरदार,रूपक कुमार मंडल,ददन पाण्डेय , राजेन्द्र प्रसाद यादव , एस एन अशोक , मनोज सिंह, आज़ाद भाई, एम के दुबे , राजनाथ मिस्त्री, खेलाराम मुर्मू ,सुनील भगत पंचायत समिति महिला चंदा मुखी,ममता माझी,किरण देवी आदि सदस्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button