FeaturedJamshedpurJharkhandNational

टेल्को के बिरसानगर में एक सिख परिवार द्वारा अपनी निजी जमीन पर संस्थापक जे एन टाटा की प्रतिमा लगाई गई

जमशेदपुर । जमशेदपुर शहर और टाटा संस के संस्थापक जे एन टाटा की जयंती के मौके पर पूरा जमशेदपुर शहर एक तरफ संस्थापक दिवस मना रहा था वहीं दूसरी ओर टेल्को के एक सिख सरदार केवल सिंह परिवार ने टेल्को के बिरसानगर में अपनी निजी जमीन पर जे एन टाटा की प्रतिमा लगाकर उन्हें अपने तरीके से नमन किया और झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सी जीपीसी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह के करकमलो से पुष्प अर्पित करवा कर प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही केक काटकर टाटा साहब का जन्म दिन मनाया गया
इस विशेष मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने जै एन टाटा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शहर का अन्नदाता बताया साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित की एवं सरदार केवल सिंह उनकी पत्नी रीता कौर पुत्र जगजीत सिंह की प्रशंसा करते हुए निस्वार्थ रूप से जमशेदपुर के अन्नदाता जेएन टाटा की प्रतिमा लगाकर यह साबित कर दिया कि आज भी निस्वार्थ लोग दुनिया में मौजूद है इस मौके पर सरदार केवल सिंह परिवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं केंद्रीय सिख स्त्री सत्संग सभा ने शॉल बैठकर उन्हें सम्मानित किया
सरदार केवल सिंह ने कहा कि मैं बहुत वर्षों से सोच रहा था की जै एन टाटा शहर के अन्नदाता है मैं अपने तरीके से उनका आभार व्यक्त करना चाहता था इसलिए मैंने टाटा जी की प्रतिमा लगाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है
इस विशेष मौके पर सीजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल टेल्को गुरुद्वारा के चेयरपर्सन अजीत सिंह हीरा सिंह कलसी सचि व जसपाल सिंह जगतार सिंह नागी सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की चेयरपर्सन कमलजीत कौर चेयरपर्सन सुखजीत कौर के अलावा केवल सिंह रीता कौर जगजीत सिंह अंकित कौर बिशन सिंह विनोद सिंह बलबीर सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button