FeaturedJamshedpur

इनर व्हील क्लब की ओर से विश्व स्तनपान सप्ताह में माधव सिंह स्कूल की छात्राओं को किया जागरूक

जमशेदपुर। विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह के मौके पर सरदार माधो सिंह हाई स्कूल की एवम् बी एड की महिलाओं और लड़कियों से विश्व स्तनपान एवम स्तन कैंसर के बारे चर्चा की गई। क्लब की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती नलिनी राममूर्ति स्तनपान जागरूकता की को- कनवेनर , ब्लड बैंक ,रेड क्रॉस एवं कैंसर केयर से पिछले 25 वर्षो से जुड़ी हैं ,ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि स्तनपान माँ और बच्चे दोनों के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
स्तन कैंसर के खतरों से अवगत कराते हुए पूर्व अध्यक्ष डॉ.मंजू रानी सिंह ने खुद के अनुभवों के जरिए इसके लक्षण एवम् उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
क्लब की अध्यक्षा श्रीमती विनीता शाह ने ल़डकियों को अधिक से अधिक संख्या में इस जागरुकता अभियान में जुड़ने की अपील की।
स्कूल की प्रिंसिपल सरिता कुमारी एवम् संयोजिका मीरा कुमारी का इस वेबिनार को सफल बनाने अहम योगदान रहा।
इस मौके पर इनर व्हील की जिला उपाध्यक्ष डॉ. रीता झा,निवर्तमान अध्यक्ष नविता प्रसाद, स्वास्थ्य और स्वच्छता की संयोजिका विजया लक्षमी दास,पी.पी. पुष्पिंदर कौर, विद्या तिवारी , रंजीता सिन्हा , रक्षा मकाती उपस्थित थी। धन्यवाद ज्ञापन क्लब की सचिव अर्चना शेखर ने दिया। कार्यक्रम को गूगल मीट पर आयोजित किया गया था। इस अभियान में कुल 72 बी एड की और स्कूल की छात्राएं एवम् शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button