दुमका – राजकीय श्रावणी मेला 2023के अवसर पर 19 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पवित्र सावन मास के बीच मलमास पुरूषोत्तम मास का संयोग लगा है । इसके साथ ही 18जुलाई से ही बंगला श्रावणी मांस का भी प्रारंभ हो गया है । मलमास पुरूषोत्तम माह व बंगला श्रावण 16अगसत तक चलेगा ।मलमास समापन के उपरांत 17 अगस्त से 31अगसत तक पुनः श्रावण माह का दुसरा पखवारा निरंतर चलेगा । धार्मिक मान्यता के अनुसार पुरूषोत्तम माह का विशेष महत्व है । कल श्रावण की दुसरी सोमवारी थी जिस कारण बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई । आज भी सुबह से मंदिर में कांवरियों की काफी भीड़ देखी जा रही है ।
Related Articles
जमशेदपुर क्षेत्र की 66वीं शाखा का शुभारंभ
December 12, 2024
राष्ट्रीय बगवानी मिशन के तहत जिला के 50 किसानों को एक्सपोजर विजिट के लिए भेजा गया IHT ग्रेटर नोएडा
December 12, 2024