18, 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों एवं ऐसे कर्मचारी जिन्हें मतदान कार्मिक ड्युटी विलम्ब से प्राप्त हुई है, का प्रथम प्रशिक्षण 22 अप्रैल को
प्रयागराज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी-प्रथम का प्रशिक्षण दिनांक 18, 19 एवं 20 अप्रैल, 2024 को आयोजित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों एवं ऐसे कर्मचारी जिन्हें मतदान कार्मिक ड्युटी विलम्ब से प्राप्त हुई है, का प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 22 अप्रैल, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक विशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज एवं मेरी लूकस स्कूल एण्ड कालेज आयोजित किया गया है।
उक्त दोनों कालेजों में तैनात सुपर मास्टर ट्रेनर, मास्टर ट्रेनर, रिजर्व मास्टर ट्रेनर एवं अन्य प्रशिक्षण कार्य में नियुक्त कार्मिक पूर्व की भॉति समय से अपने-अपने कक्ष में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्य सम्पादित करायेंगे। उक्त दोनों विद्यालय पूर्व प्रशिक्षण दिवसों की भॉति खुलेंगे। टेन्ट, फर्नीचर, साउण्ड, लाइट, प्रोजेक्टर, लैपटॉप, पेयजल, यातायात आदि व्यवस्थाएं पूर्ववत् सम्बन्धित विभाग/अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जायेंगी।