FeaturedJamshedpur
17 वी पुण्यतिथि पर एस. एन पांडेय को दी गई श्रद्धांजलि चेशायर होम के लोगों के बीच बांटे गए फूड पैकेटस मासक व सैनिटाईजर
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211116-WA0079-1-780x470.jpg)
जमशेदपुर। पूर्व कांग्रेसी एवं गांधीवादी विचारक स्व सुरेंद्र नाथ पांडे की 17 वी पुण्यतिथि पर केबल टाउन सथित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया एवं बारादव्रारी सथित चेशायर होम में जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेटस, मासक व सैनिटाईजर का वितरण किया गया ततपशचात पराथना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उनकी पत्नी शैल देवी, झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश पांड, केबुल यूनियन के महामंत्री यू के शरमा, इंटक नेता अवधेश सिंह, आशुतोष सिंह, राजा सिंह राजपूत, शिवशंकर तिवारी, राज पांडेय, हरष पांडेय, कौशल कुमार,सौरभ चौधरी, संध्या पांडेय,शैलेश शरमा,दीपक दलपत, सुधीर कुमार, अजित महतो सहित अन्य शामिल थे.