FeaturedUttar pradesh

16 वर्षीय नाबालिग बालिका के अचानक गुमनें की सूचना पर तलाश में जुटी सिटी कोतवाली पुलिस नें दस्तयाब कर और परिजनों को किया सुपुर्द


नेहा तिवारी
रीवा- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में दिनाँक 08.09.2021 को नगरिया मोहल्ले के पास रह रही 16 वर्षीय नाबालिग बालिका घर से शायंकाल करीबन 4 बजे बिना कुछ बताए निकली और वापस नहीं आयी। जब उक्त बालिका काफ़ी देर तक वापस घर नहीं आयी तो परिजनों द्वारा अपने स्तर से शहर, व रिश्तेदारो के यहाँ पता तलाश की गई,पता नही चलने पर परिजनों द्वारा थाना सिटी कोतवाली में नाबालिग़ लड़की के गुमने की सूचना दी गई। परिजनों की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्रमांक 633/2021 धारा 363 IPC का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया।
अचानक नाबालिग़ बालिका के गुमने की घटना सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा द्वारा गुम बालिका की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके पालन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा बालिका की तलाश व दस्तयाबी हेतु अलग अलग पुलिस टीमें रवाना की गईं थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह स्वयं गुमसुदा बालिका की तलाश में सक्रिय हो गए। पुलिस की सक्रियता से शहर में लगातार संभावित स्थानों में तलाश किया जाकर बालिका को आज दिनाँक को दस्तयाब कर लिया गया, बालिका को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ उपरान्त परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। गुमसुदा बालिका के परिजनों के द्वारा गुमसुदा को वापस पाकर खुशी जाहिर कर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, SI रमागोविंद द्विवेदी

Related Articles

Back to top button