16 अप्रैल को कोल्हान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कार्यक्रम होगा आयोजित
स्वतंत्र भारत के संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव बाबा साहब अंबेडकर की 132 वीं जन्म जयंती के कार्यक्रम के उपलक्ष में आज जमशेदपुर के सिदगोड़ा , विद्यापति नगर मेन रोड स्थित मुख्य कार्यालय में डॉक्टर अंबेडकर एस सी ,एस टी ,ओबीसी एवं माइनॉरिटी वेलफेयर समिति के तत्वाधान में समिति के प्रवक्ता शंभू मुखी डूंगरी एवं समिति के सचिव रविंद्र प्रसाद ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कल 14 अप्रैल को पूरे कोल्हान में विशेष रुप से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म जयंती के उपलक्ष में पूरे कोल्हान स्तर पर विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी जो जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एग्री को ट्रांसपोर्ट मैदान में आकर पूरी होगी इसके उपरांत विभिन्न क्षेत्रों से आए अंबेडकर वादियों के द्वारा एकजुट होकर पूर्वाहन 9:00 बजे विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी यह शोभायात्रा ट्रांसपोर्ट मैदान एक रीको से प्रारंभ होकर स्टेट माइल रोड बारहद्वारी कुंभारपाड़ा होते हुए साक्षी रामलीला मैदान से होता हुआ आंबागान मैदान पहुंचेगी जहां कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले से आए हुए तमाम अंबेडकरवादी लोग एवं काफी संख्या में उपस्थितअनुसूचित जाति मंच के सदस्य एक साथ मिलकर भव्य एवं विशाल जुलूस के शक्ल में अपनी एकता और मजबूती का परिचय देते हुए पैदल जमशेदपुर के साक्ची पुराना कोर्ट स्थित गोल चक्कर के समीप संविधान रचयिता डॉ भीमराव बाबा साहब अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल पर बाबा साहब अंबेडकर के अनन्या अनुयायियों एवं समाजसेवियों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा, इसके साथ ही अंबेडकर वादियों से विशेष रूप से आग्रह किया गया ऐसे महान विभूति के जन्म जयंती के उपलक्ष में सभी लोग अपने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने अपने घरों में दिया जलाते हुए त्योहार के रूप में मनाएं। साथ ही उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने मोहल्लों में कार्यक्रमों का आयोजन कर अपने पास पड़ोस में मिठाई वितरित करते हुए आतिशबाजी का भी आयोजन करें।
इस बैठक के दौरान मुख्य रूप से समिति के वरीय पदाधिकारी गणेश राम सुरेश प्रसाद बालेश्वर दास संजय कालिंदी उमाकांत दास राजू भैया सुनील दास और काजू संडे उपस्थित थे।