Uncategorized

150 तीर्थयात्री हजूर साहिब के लिए रवाना, सीजीपीसी ने दी रवानगी

जमशेदपुर। लौहनगरी के कुल 150 तीर्थयात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन से बुधवार को रवाना हुआ। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर तीर्थयात्रियों को रवानगी दी।
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारयों ने हजूर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं का स्टेशन पर इस्तक़बाल कर रवानगी दी। भाजपा झारखण्ड विधायक दल के नेता अमर बाउरी भी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उस वक़्त मौजूद थे उन्होंने इस रवानगी समारोह में शामिल होकर श्रद्धालुओं को विदाई दी। इस अवसर पर सीजीपीसी ने तीर्थयात्रियों के लिए जलपान की व्यवस्था की थी।
प्रधान भगवान सिंह के अलावा सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह बुगे, परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरजीत सिंह खुशीपुर, जगतार सिंह नागी समेत अन्य कई लोग स्टेशन पहुचें थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker