FeaturedJamshedpur

नगर कीर्तन की अनुमति के लिए मीरी-पीरी सेवा दल के संस्थापक जगराज सिंह मिले विधायकों से

जमशेदपुर : मीरी-पीरी सेवा दल के संस्थापक जगराज सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक रामदास, पोटका विधायक संजीब सरदार जी,जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी जी को आगामी 19 नवंबर को सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी कि जयंती पर नगर कीर्तन निकलने की अनुमति के लिए मिले और माँग पत्र सौपा और विधायकों से अनुरोध किया कि वो अपने माध्यम से इस विषय पर मुख्यमंत्री से बात करें। क्यों कि कॉविड के के कारण पिछले 2 साल से नगर कीर्तन नही निकल गया है और अभी जिस तरह सरकार जीवन को सामान्य तरीके से चलाने के लिए अग्रसर हैं एवं पिछले कुछ समय से कोरोना से सम्बंधित केस भी कम हुए हैं और दुर्गा पुर्जा,दीवाली और छठ के पर्व कि भी अनुमति सरकार दुवारा कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत दिए गए थे। उसी प्रकार झारखंड की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत नगर कीर्तन निकलने कि अनुमति दी जाए,जिससे कि अल्पसंख्यक समुदाय के बीच और खासकर सिखों के बीच सरकार की सकारात्मक छवि जाएगी। माँग पत्र सौपने में सतनाम सिंह, मंजीत सिंह, सिमरन भटिया, प्रभजोत सिंह,दलजीत सिंह, हरदीप सिंह, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button