13 साल बाद भी अनुसंधान पूरी नही कर पाई जमशेदपुर पुलिस, आरोपी को मिली जमानत
जमशेदपुर पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है, जिसमे 13 साल से पुलिस का अनुसंधान जारी है पर आरोपी के विरुद्ध आज तक आरोप पत्र दाखिल नही कर पाई जमशेदपुर पुलिस। दरअसल मामला कुछ यूं है कि वर्ष 2008 में टेल्को थाना अंतर्गत खडंगाझार बाजार में चाकूबाजी और छिनतई से संबंधित एक प्राथमिकी बारीनगर निवासी आमिर अली अंसारी द्वारा दर्ज कराई गई परंतु आज तक इस मामले में पुलिस ने कोई भी करवाई नही की और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। अभी हाल ही में पदस्थापित प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी कुमारी पूजा के कार्यभार संभालने पर जब टेल्को थाना प्रभारी से कारण पृच्छा की गई तो उन्होंने आनन फानन में आरोपी पर दबिश बनानी शुरू की और आरोपी को जमानत लेने को कहा। यह आरोप अधिवक्ता रवि शंकर पांडे ने लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दर्ज किया झूठा मुकद्दमा, इसलिये आजतक आरोप पत्र दाखिल नही किया है।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने इस घटना को पूरी तरह से बेबुनियाद और बनावटी बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने बचाव पक्ष की ओर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में आरोपी प्रशांत गांगुली की ज़मानत अर्जी दाखिल की थी और न्यायालय ने बचाव पक्ष की दलीलों को मानते हुए प्रधान न्यायाधीश द्वारा जमानत अर्जी को स्वीकार किया गया।