FeaturedJamshedpurJharkhandNational

13 वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

मनीष शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, वहीं दूसरे स्थान पर स्वयं चक्रवर्ती रहे जिन्हें 13 वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल ट्रॉफी पुरस्कार से नवाजा गया

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ एवं एस आर रुंगटा ग्रुप द्वारा आयोजित की जा रही 13 वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सदर पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बराइक एवं विशिष्ट अतिथि चाईबासा के वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव रहे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सात चक्र का खेल खेला गया एवं छह अंक बनाकर मनीष शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, ₹6000 नकद एवं 13वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप मिली, वहीं दूसरे स्थान पर स्वयं चक्रवर्ती रहे उन्हें₹4000 नकद पुरस्कार मिला तृतीय स्थान पर राजेश कुमार छह अंक बना कर रहे उन्हें 2500 रुपए, 5.5 अंक बनाकर कमल किशोर देवनाथ चौथे स्थान पर है उन्हें 1500 रुपए पुरस्कार स्वरूप मिला। यहां चार खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व आगामी राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में करेंगे। सर्वप्रथम संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने स्वागत भाषण करते हुए अतिथियों का अभिवादन किया एवं जिले में शतरंज के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष को संघ ने 8 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से दो ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता भी थी। विशिष्ट अतिथि निरंजन प्रसाद साव ने कहा कि जिला शतरंज संघ कई प्रतियोगिताएं करती है और बच्चों को एक खेल का अवसर मिलता है उन्होंने ऐसा रुंगटा ग्रुप का भी धन्यवाद दिया।मुख्य अतिथि राहुल देव बराईक ने कहा कि के शतरंज खेलने से दिमाग का विकास होता है एवं इन सारी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को मौका मिलता है कि वह अच्छा करें और जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी करें। अंडर 7 बॉयज मे वैद आहूजा प्रथम एवं सुमंत कश्यप द्वितीय स्थान पर रहे अंडर 7 गर्ल्स मेरा शाह मिशिका समद प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है अंडर 9 बॉयज अंगद कारण एवं तन्मय विश्वास प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है अंडर 11 बॉयज ऋषभ कुमार सिंह एवं हिमांशु महतो प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है अंडर 11 गर्ल्स अदिति एवं मां दीपा विश्वास प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है अंडर 13 बॉयज दैराज कुमार एवं श्रीजीत भौमिक प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है अंडर 13 गर्ल्स समृद्धि प्रिया एवं पेरिस मुंडा प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रही, अंडर 15 बॉयज श्रीदास पिरोजीवाला एवं नमन कुमार मिश्रा प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है, अंडर 15 गर्ल्स निष्ठा दास एवं सौम्यप्रभा सोए प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर है। मैं प्राइसेज में नरेंद्र नाथ पांडे भूपेश बालमुचू 5.5 अंक बनाकर पांचवें एवं छठे स्थान पर है। मणिदीप मुखी अनमोल मुरारका अन्वेष महंत रवि डोंगू गणेश कुमार कुश मुंद्रा विश्वदीप ठक्कर अमित कुमार सिंह एवं डॉक्टर एस सोरेन सातवें से 15वें स्थान तक रहे, इन सभी को पुरस्कार स्वरूप नगर इनामी राशि प्राप्त हुई। मंच का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन अनंत लाल विश्वकर्मा ने किया। समापन समारोह में संघ के अध्यक्ष उद्योगपति सह समाजसेवीश्री मुकुंद रूंगटा सोहनलाल मुंद्रा सुनील शर्मा मुख्य निर्णायक जयंत कुमार भुयान अर्पित खीरवाल हर्ष शर्मा पुरुषोत्तम श्राफ सुनील रुंगटा सुशील चौमाल रमेश खीरवाल निर्मल चंद्र त्रिपाठी एवं अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button