FeaturedJamshedpurJharkhand

1100000 पार्थिव शिवोत्सव की तैयारियों ने पकड़ा जोर*। मिथिला समाज जमशेदपुर कर रहा है आयोजन

जमशेदपुर । 21 अगस्त 2023 को लौह नगरी एक अनूठे और वृहद आध्यात्मिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा। वैसे तो सावन में सारा माहौल ही शिव में लीन रहता है इस बार *मिथिला समाज* ने इससे एक तो स्वरूप देते हुए एक ही दिन 11 लाख पार्थिव शिव का निर्माण कर पूजन का निर्णय लिया है। इतने अधिक संख्या में श्रद्धा पूर्वक पार्थिव का निर्माण एक बहुत बड़ी चुनौती है और इसे लगभग 5000 घरों में मिट्टी वितरण कर बनवाया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं जो अपनी टीम के साथ घरों में मिट्टी का वितरण करेगा और पूजन के दिन गोपाल मैदान बिष्टुपुर अर्थात पूजन स्थल तक पहुंचाएगा। विविध क्षेत्रों के साथ-साथ गोपाल मैदान में भी भक्त महिलाएं पार्थिव शिव का निर्माण करेगी। शहर के आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में 300000 लाख बागबेडा में300000 मानगो में 200000 जेम्को,लक्ष्मीनगर,बर्मामाइंस में 200000 बारीडीह, सिदगोडा क्षेत्र में 200000 तथा कदमा, बिष्टुपुर आदि क्षेत्रों में दो से तीन लाख महादेव निर्माण की योजनाओं पर काम चल रहा है। जमशेदपुर मिथिला समाज के बैनर के साथ मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद ,बोल बम संघ ,अंगिका समाज,विद्यापति परिषद बागबेरा ,और अन्य संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां के विभिन्न क्षेत्रों में लाखाराम महादेव पूजा से जुड़े भक्तजन और कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात लगे हुए हैं।
इस उत्सव में 21 पंडितों की देखरेख में 51 जजमानों के द्वारा पूजन कार्य किया जाएगा। पूजा पर बैठने वाले यजमानो से कैनेलाइट होटल में हुए बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के बीच पूजन सामग्री से लेकर केंद्रीकृत पार्थिव शिव संग्रह भजन संध्या प्रचार प्रसार पार्किंग व्यवस्था प्रसाद वितरण भोग वितरण पांडाल व्यवस्था आमंत्रण एवं स्वागत समिति आदि का गठन किया गया है। 15000 लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था तथा लगभग 10000 लोगों के लिए भोग की व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन के संयोजक शंकर पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि मिथिला समाज के केंद्रीय समिति के संरक्षक,सदस्य श्री अशोक अविचल, श्री हीरा लाल झा,श्री लक्षमण झा, अमलेश झा, श्री विजय शंकरमिश्रा,श्री ललन चौंधरी,सरोज कांत झा, धर्मेंश झा, राजेश झा, संतोषठाकुर, सी.एसझा, सुजीत झा ,शिशिर झा, मोहन ठाकुर, बिपिन झा, अशोक झा पंकज, रवींद्र चौधरी, शिव शंकर सिंह, रवींद्र झा ,सुरेश झा,कुमुद खाँ,रमन चौंधरी,पंकज झा ,निबास झा, चंदन झा ,शिव चंद्र झा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button