दुमका : मसलिया प्रखण्ड क्षेत्र के मोहलीडीह गांव में रविवार को एक बंदर 11 हजार बिजली तार के चपेट में आने से मौत हो गया।जानकारी के अनुसार दो बंदर ग़ुमरोह पहाड़ के जंगल क्षेत्र से आकर गांव में भ्रामन कर रहे थे।इसी दौरान एक बंदर उछल कूद में सड़क किनारे स्थित बिजली के 11 हजार तार के चपेट में आ गया।जिससे मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीण ने शव को ठेला में लेकर दोल मृदंग के साथ गांव का भ्रामन किया व पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया।साथ ही दफनाए गए जगह पर उनके एक भव्य बजरंगबली मंदिर की निर्माण कराने का फैसला लिया।मौके पर गांव के प्रदीप,नयन, संजय,बापी,अर्जुन,अजय,सांतो,बादल,राकेश, मोहित, नारायण के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।