FeaturedJamshedpurJharkhandNational

108 102 एंबुलेंस ईएमटी ट्रेनिंग सेटंर का बहरिया अधीक्षक ने लिया जायजा

11 मार्च से चल रहे तीन दिवसीय एंबुलेंस कर्मियों के प्रशिक्षण का छठा बैच पूरा हुआ

प्रयागराज-ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा 102/108 एंबुलेंस स्टाफ को बेहतर कार्य करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को एम्बुलेंस सुविधा मुहैया कराने एवं प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ट्रेनर आनंद राव द्वारा सभी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सभी उपकरण (बीपी मशीन,पल्स ऑक्सीमीटर ,ग्लूकोमीटर, सक्शन मशीन , नेबुलाइजर आदि ) का उपयोग एवं सही रखरखाव करने के लिए बिंदुवार जानकारी दी गई l बहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अभिमन्यु जी ने ट्रेनिंग स्थल का औचक निरीक्षण किया और सारे उपकरण उन्होंने स्वयं चेक किया और डॉक्टर अभिमन्यू जी ने बताया कि गोल्डन ऑवर में मरीजों की जान बचाने के लिए विशेष कर ट्रामा केसो में इन फ्लूड अवश्य लगाएं उन्होंने गोल्डन आवर के बारे में बताया कैसे मरीज को समय से तेज प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल पहुंच कर जान बचाई जा सकती है उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन चलाये जा रहे ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज प्रदेश में चल रहे 102/108 के सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए जनपदों में कार्य कर रही है चार जिले प्रयागराज, जौनपुर, मिर्ज़ापुर और भदोही जिले के इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन(EMT )का प्रशिक्षण का केंद्र प्रयागराज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमला नगर बहरिया में बनाया गया है और सभी प्रशिक्षण कर्मी को ठहरने व भोजन की उत्तम व्यवस्था संस्था की ओर से की गयी है सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक एम्बुलेंस सुविधा मिले l रीजनल मैनेजर श्री शरदेंदु शुक्ला व प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार दुबे ने बताया कि समय-समय पर स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही सभी एंबुलेंस कर्मियों का निरीक्षण भी किया जाता है l ईएमटी अशोक और संतोष ने बताया कि इस ट्रेनिंग से हम लोगों को बहुत कुछ नया सीखने को मिला है और नई ऊर्जा मिली है आगे हम और भी बेहतर सेवा देंगे और मरीजों को अधिक से अधिक एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे l
इस अवसर पर मिथिलेश त्रिपाठी जी रीजनल मैनेजर शरदेंदु शुक्ला जी ऑडिटर विपिन शुक्ला, संजीव जी प्रोग्राम मैनेजर आशीष दुबे ईएमई चौथी प्रसाद, धर्मवीर उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button