FeaturedJamshedpurJharkhand

उत्पाद विभाग की कार्रवाई में 2 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

1 व्यक्ति गिरफ्तार, 5 के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज


जमशेदपुर। सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार एमजीएम थाना अन्तर्गत बासाकोचा, छोटा बांकी एवं आमबेड़ा गांव में छापामारी कर 02 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। छापामारी के क्रम में 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 02 अवैध चुलाई कर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
जब्त प्रदर्श-

जावा महुआ- 4000 कि०ग्रा
महुआ शराब:- 90 लीटर

इधर 18.07.2022 की संध्या में एनएच स्थित होटल-ढाबों एवं अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापेमारी के क्रम में सुंदरनगर थाना अंतर्गत सुंदरनगर चौक, परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह लाइन टोला, बागबेड़ा थाना अंतर्गत गड़ाबासा एवं प्रधानटोला, उलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई रोड नं-5, एमजीएम थाना अंतर्गत NH स्थित गिरी होटल, जय माँ काली ढाबा, प्रधान होटल, पंजाब केसरी मोटेल एवं गंगा होटल में तलाशी सह छापामारी की गयी। छापामारी में अवैध शराब जब्त किया गया तथा 03 अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।

जब्त प्रदर्श-
महुआ शराब- 140 लीटर करीब।

Related Articles

Back to top button