Uncategorized

105 वर्षीय महोलिया के रंकनि मंदिर के पुजारी जी श्री विनय दास बाबा जी को 84 दिन बाद कोविशील्ड का दूसरा खुराक दिया गया

घाटशिला प्रखंड अंतर्गत चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान आज गालूडीह 105 वर्षीय रकिनी मंदिर के पुजारी( महुलिया पंचायत) को 84 दिन पश्चात कोविशील्ड का दूसरा खुराक दिया गया।

इस दौरान पुजारी जी ने सभी वैसे लोग जो अभी तक टिका नही लिए है उन सभी से अनुरोध किया कि सुरक्षा का टीका हर एक व्यक्ति को ले लेना चाहिए बिना किसी के बहकावे या किसी भी भ्रम में ना आए किसी भी अफवाहों में ना आए कोरोनावायरस के तीसरे लहर से बचाव का एकमात्र तरीका यही है एवं टिका लेने के बाद भी कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करें।

ज्ञातव्य हो कि 105 वर्षीय पुजारी जी के वैक्सीन लेने के पश्चात प्रखंड घाटशिला अंतर्गत बहुत सारे लोगों ने उन से प्रभावित होकर वैक्सीन लिया।

Related Articles

Back to top button