FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
1001 दियो से मनाया गया पंचमुखी हनुमान मंदिर गुवा मे दीपोत्सव

गुवा। दीपावली के शुभ अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर कमिटी के सदस्यो ने पंचमुखी हनुमान प्रतिमा के समक्ष पटाके जला के दिवाली का शुभारंभ किया। साथ ही भोग वितरण एवं मिस्ठान वितरण कर के खुशियाँ मनाई। 1001 दिये प्रज्वलित कर के पुरे मंदिर प्रांगन्न को दीपों की रौशनी से सजाया गया। इस दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। संध्या 7:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर के अपने अपने घर लौट गए। दिवाली मानाने के लिए। इस अवसर पर सुदीप दास, राजा, सोनी, समीर पाठक, साहिल, राहुल पाण्डेय, पप्पू, प्रीतम, विश्वजीत तांती सहित अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
 
				
