FeaturedJamshedpurJharkhandNational

100 साल पुराना सार्वजनिक सार्वजनिक कदमा के डी फ्लैट मेन रोड को किसके आदेश पर बंद कर दिया गया : संजीव आचार्या

जमशेदपुर। भारतीय जन्म मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह कोल्हान प्रभारी
संजीव आचार्य ने जिला उपयुक्त को मांग पत्र देकर का प्रयास किया है कि किसके आदेश से लगभग 100 साल पुराना सार्वजनिक कदमा के.डी.फ्लैट मैन रोड एवं उसके पैरेलल आउटर सर्किल रोड (आउट हाउस रोड) दोनों को बंद कर दिया गया है। आपसे यह कहना चाहेंगे कि कदमा स्थित पूराने बस स्टैंड के समीप के. डी. फ्लैट मैन रोड एवं आउट हाउस रोड को बंद कर देने के कारण भाटिया बस्ती, रामजनम नगर, ईसीसी फ्लैट, बागे बस्ती, प्रतिमा बस्ती, नगरकोट, केरला पब्लिक स्कूल, डब्बा स्कूल, किशोर संघ स्कूल, कदमा भाटिया पार्क-बस्ती सहित लगभग 20 से 25 बस्ती के लगभग 1 लाख की आबादी, बैंक, फ्लैट बड़े-बड़े कंपलेक्स, फ्लैट्स, दुकान, मकान एवं मरीन ड्राइव को जोड़ने वाली के. डी फ्लैट मैन रोड एवं आउट हाउस रोड जो लगभग 100 साल पुराना
है – को बंद कर दिया गया है। इस रोड को बंद करने के कारण कदमा भाटिया बस्ती, नेताजी सुभाष चंद्र पार्क रोड में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि उसे रोड पर कई बैंक स्थित है बैंकों के साथ-साथ रिलायंस ग्राहक खाने पीने की सेवा एवं अन्य बड़े-बड़े मेडिकल, दुकान, मकान फ्लैट रहने के कारण उक्त रोड हमेशा जाम रहती है बरसों से पूराना के. डी फ्लैट रोड जो आम नागरिकों के लिए था इस रोड से लोग आसानी से अपने दैनिक कार्यक्रम आना-जाना कर पा रहे थे परंतु एका एक बिना नोटिस के पूर्व सूचना दिए बगैर इस तरह से सार्वजनिक रोड को बंद कर देने से काफी दिक्कतें हो रही है, आउट हाउस रोड को बंद कर देने के कारण आउट हाउस में रहने वाले गरीब महिलाएं जो दूसरों के घर पर झाड़ू पोछा, बरतन धोने का काम करने पैदल आना-जाना करती है, रिक्शा वाले, ठेला वाले लोगों को लगभग 1 से 2 किलोमीटर घूमकर अपने ठेला गाड़ी लेकर जाना – आना पड़ रहा है जो काफी दुखद और कष्टदायक है। कृपया करके आम जनमानस के दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई कर सार्वजनिक रोड को खुलवाने का कष्ट करेंगे। जिसके लिए आम जनता सदैव आपका आभारी रहेगा अन्यथा हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
उपायुक्त को मांग पत्र सपना वालों में संजीव आचार्य
केन्दीय महासचिव सह कोल्हान प्रभारी भारतीय जनतंत्र मोर्चा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनतंत्र मोर्चा के बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण शर्मा, विधायक प्रतिनिधि कमल किशोर, भाजमो नेता जन्मानजय पांडे, आलोक रंजन, आकाश तारा, कृष्ण यादव, सुशांत कुमार, अभिषेक शर्मा, संजय सिंह, कन्हैया पांडे, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद शफीक, जुनैद खान, सादात खान, जैकी खान, अमन खान, मोहम्मद मुस्ताक, रिजवान खान, विवेक शर्मा, संदीप कामत, जितेंद्र महतो, मुकेश सिंह, दिलीप नायक, रिशु गुप्ता, संजय जोजो, सूरज सिंह, संजय थापा, कार्तिक मुंडा, सोमनाथ बनर्जी, स्वप्न राय, सुप्रियो साहू, तारक नायक, प्रियजीत कौर, विक्की खान, इमरान खान, गुरमीत सिंह, विकास कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, अरुण पांडे, निर्मल तिवारी, अभिषेक सिंह, गुड्डू पंडित, राजू कुमार, छोटू सिंह, जितेंद्र राठौर सहीत कई पदाधिकारी उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button