FeaturedJamshedpurJharkhandNational

100% वोट करेगा जमशेदपुर

जमशेदपुर।
फौजी एन्ड फ्रेंड्स की टीम जय हो ने डिमना की वादियों में चलाया जागरूकता अभियान… 100 लोगों को बंटे मोबाइल स्टिकर, सभी लोगों को वोटर हेल्प लाइन एप्प की दी जानकारी। मॉर्निंग वाकर्स को देश के इस महा पर्व अपनी भागीदारी निभाने से पहले खुद नाम मतदाता सूची में चेक करना जरूरी है। इसका नाम लिस्ट में नही है या नाम कट गया है उन्हें नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुवे अपना अपने परिवार एवं पड़ोसी का नाम मतदाता लिस्ट में 20 अप्रैल से पहले जोड़वा लेना है।
कैसे बनाएं वोटर आई डी कार्ड
१) बी एल ओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरें
२) वोटर हेल्पलाइन एप्प से ऑन लाइन के माध्यम से
३) टोल फ्री नम्बर 06571950 वोटर हेल्प नम्बर पर कॉल करके
४) ERO/ AERO कार्यालय से ( SDM / BDO / CO)
आइये बढ़ायें एक कदम
अपने *जमशेदपुर के वोट%*
बढ़ाने में करें योगदान
*आप और हम*
#JamKeVoteDaalo
#VoteKaregaJamshedpur_25 May 2024
#MyFirstVote
#YouthChalengeBooth

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील कुमार सिंह दिनेश सिंह राजीव रंजन हंसराज सिंह सतनाम सिंह सुरेंद्र प्रसाद मौर्य राजेश ईश्वर चंद शर्मा आशीष पाठक श्याम सिंह छोटन मिश्रा टिंकू शर्मा सत्येंद्र चौधरी दीपक सुनील राय पीके मिश्रा जयप्रकाश नारायण पाठक आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button