FeaturedUttar pradesh
10 ली0 अवैध शराब व बनाने के उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
नेहा तिवारी
प्रयागराज। थाना सैनी पुलिस उप निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह मय हमराह पुलिस बल व्दारा 01 नफर अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र स्व0 छेद्दू निवासी वार्ड नं0 04 अझुआ थाना सैनी जनपद कौशांबी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 ली0 अवैध शराब व शराब के उपकरण बरामद होने पर मु0अ0सं0 363/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियीक्त का चालान कर न्यायालय किया गया।